समाजसेवी के निधन पर जताया शोक
समाजसेवी के निधन पर जताया शोक
कटिहार नगर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी व समाज सेवी, एमजी रोड निवासी अभय कुमार जैन के आकस्मिक निधन पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त किया है. स्व जैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी, आनंद भवन एवं जैन अतिथि भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे. स्व जैन न केवल व्यवसाईयों के हित के लिए सदैव संघर्षरत रहे. बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके निधन से कटिहार के राजनीतिक एवं सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व उनके शोक संतप्त परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. लक्खी प्रसाद महतो, भाजपा नेता वीरेंद्र यादव, निगम पार्षद प्रमोद महतो, बबलू पासवान, बिट्टू घोष, चांदसी यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बब्बन झा, अमित गुप्ता, परिमल झा, देवव्रत गुप्ता, कुंदन झा, श्याम किशोर चौधरी आदि ने भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
