आशा चयन में गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ से कर चयन पर रोक लगाने की मांग

आशा चयन में गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ से कर चयन पर रोक लगाने की मांग

By RAJKISHOR K | June 30, 2025 7:57 PM

प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुमहरा गांव में आशा चयन में बिचौलिया का वर्चस्व की शिकायत को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है तथा आशा चयन पर रोक लगाने की मांग की गयी है. स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा तकरीबन दो दर्जन आशा कार्यकर्ता कि चयन किया जाना है. आशा चयन प्रक्रिया में बिचौलिया के मिली भगत से मोटी रकम लेकर चयन करने का मामला भी सामने आ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के काठघर पंचायत के कुमहरा टोला हरसूआ गांव निवासी बीबी फातिमा खातुन पति रिजाबुल ने बीडीओ मनीषा कुमारी को आवेदन देते हुए बताया कि,आशा के चयन किया जा रहा है. जिसको लेकर काठघर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह में आशा का चयन होना है. जिसमें पोषक क्षेत्र से बाहर पथरवार पंचायत कि सखीना खातुन बेटी और पश्चिम बंगाल कि बहू है. इनका वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड सभी बंगाल कि है. इस महिला को पश्चिम बंगाल से सारा लाभ मिल रही है. मसोमात होने के कारण कभी कभार मयके आती है. पश्चिम बंगाल ससुराल चली जाती है. फिर भी प्राणपुर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी के द्वारा बिचौलिया के मिली भगत से महिला को आशा में चयन किया जा रहा है. जो गलत है. बीडीओ मनीषा कुमारी, जिला चिकित्सा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी कटिहार को आवेदन देकर रोक लगाने तथा जांच कर आशा चयन करने कि मांग जिला पदाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है