पीडीएस डीलरों के कमीशन में प्रति क्विंटल 47 रुपए की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए डीलरों के कमीशन में 47 रुपए की सीधी बढ़ोतरी की है.

By RAJKISHOR K | August 26, 2025 6:47 PM

अब 137 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा कमीशन, साप्ताहिक अवकाश भी तय

कोढ़ा. जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों को अब सम्मान व मेहनत का वास्तविक मूल्य मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए डीलरों के कमीशन में 47 रुपए की सीधी बढ़ोतरी की है. अब डीलरों को 137 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन दिया जायेगा. सरकार के इस फैसले से डीलरों को आवंटन के आधार पर औसतन कम से कम पांच हजार और अधिकतम 10 हजार रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. इससे पहले भी 21 जुलाई 2023 को कमीशन में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गयी थी. डीलरों के लिए यह राहत सिर्फ आर्थिक ही नहीं, बल्कि मान-सम्मान से भी जुड़ी है. अब सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक अवकाश तय किया गया है, जिससे डीलरों को कार्य संतुलन का लाभ मिलेगा. भाजपा विधायक प्रतिनिधि गौरव पासवान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीडीएस दुकानदारों के हित में बड़ा कदम उठाया है. इससे पूरे बिहार के जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों में हर्ष का माहौल है. यह निर्णय न केवल डीलरों की निष्ठा और मेहनत का सम्मान है, बल्कि सुशासन की दिशा में सरकार का एक और सार्थक प्रयास भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है