तीन दिवसीय अवकाश के बाद आज से खुलेंगे कॉलेज
तीन दिवसीय अवकाश के बाद आज से खुलेंगे कॉलेज
– रविवार को भी ली गयी यूजी फोर्थ सेमेस्टर की प्रायाेगिक परीक्षा कटिहार तीन दिवसीय अवकाश के बाद सोमवार से कॉलेजों में चहल-पहल बढ़ेगी. मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद 15 अगस्त से रविवार 17 अगस्त तक तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया था. पुन: सोमवार से कॉलेज खुलने के बाद छात्र-छात्राओं की कॉलेज परिसर में भीड़ से चहल-पहल होगी. डीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार को यूजी फोर्थ सेमेस्टर मेजर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. रसायन शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा एक दिन पूर्व सम्पन्न करा लिया गया था. रविवार को बॉटनी, जुलॉजी, भौतिकी और मनोविज्ञान विषय मेजर की प्रायोगिक परीक्षा हुई. मेजर विषय की प्रायोगिक परीक्षा समाप्ति के बाद माइनर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा केन्द्र पर डीएस कॉलेज व सालमारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर छात्रों की उपस्थिति से चहल पहल होगी. मालूम हो कि पूर्णिया विवि द्वारा 11 से 18 अगस्त तक वैसे छात्र- छात्राओं के से आवेदन मांगा जा रहा है. जिन्होंने अब तक नामांकन के लिए आवेदन जमा नहीं किया है. साथ ही वैसे छात्र- छात्राएं जिन्होंने आवेदन दिया था. किसी कारणवश नामांकन के लिए नाम नहीं आ पाया है वे भी इस दौरान आवेदन जमा कर सकते हैं. वर्ग संचालन कर दिया गया आरंभ डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार की माने तो यूजी प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस के तहत नामांकित छात्र- छात्राओं का वर्ग संचालन पूर्णिया विवि प्रशासन के आदेश पर शुरू करा दिया गया है. इसको लेकर डीएस कॉलेज के वेबसाइट पर रूटिन अपलोड कर दिया गया है. मालूम हाे कि डीएस कॉलेज में पीजी स्तर तक पठन- पाठन की व्यवस्था है. यूजी में 18 विषयों में पढाई होती है. जबकि पीजी में 14 विषयों की पढाई होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
