दो दिन होगी रसायन शास्त्र व वनस्पति विज्ञान के छात्रों की सीआइए परीक्षा
दो दिन होगी रसायन शास्त्र व वनस्पति विज्ञान के छात्रों की सीआइए परीक्षा
कटिहार रसायन शास्त्र व वनस्पति विज्ञान के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर सीआइए परीक्षा जून 2025 की दो दिनों तक ली जायेगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएस काॅलेज के वरीय शिक्षक मदन कुमार झा ने बताया कि परीक्षा 28 और 29 अप्रैल को सीआइए परीक्षा होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्रओं को पीजी सेमेस्टर चतुर्थ नामांकन रसीद, रजिस्ट्रेशन कार्ड अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र- छात्रा जो पीजी प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2024-26 की सीआइए की परीक्षा में अनुतीर्ण या अनुपस्थित हैं. उनकी भी उक्त सीआइए की परीक्षा 28 और 29 को ही होगी. बताया कि इसके बाद परीक्षा छूट जाने या नहीं देने पर किसी भी परिस्थिति में छात्र- छात्राओं को दूबारा मौका नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
