विद्यालय के निकट नपं की ओर से कचरा डंप करने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

विद्यालय के निकट नपं की ओर से कचरा डंप करने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 6:55 PM

– स्थानीय लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल, आक्रोश कोढ़ा कोढा नगर पंचायत द्वारा मछली पट्टी के नाली की सफाई के बाद निकाली गयी गंदगी कोढ़ा थाना के निकट, कन्या उच्च विद्यालय और राज्य के बुनियादी विद्यालय गेड़ाबड़ी के बिल्कुल पास डंप कर दी गयी है. घनी आबादी में अचानक फैली तीखी दुर्गंध से स्कूल के बच्चे, शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण भारी संकट में हैं. कक्षा में बैठना मुश्किल हो चुका है. माता-पिता भी बच्चों के स्वास्थ्य खतरे को लेकर चिंतित हैं. बुद्धिजीवियों ने नगर पंचायत की इस कार्रवाई पर सख्त आपत्ति जताते हुए कहा कि जहां सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आते हों और चारों ओर रिहायशी आबादी हो. वहां इस तरह का बदबूदार नाली कचरा फेंकना बेहद लापरवाही है. इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी बीच सफाई निरीक्षक भोला ने बताया कि कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर थाना के निकट मछली पट्टी से निकल रहे कचरे को डंप किया जा रहा है. इस पर बाद में मिट्टी डालकर यहां मछली की दुकान और बाजार लगाया जायेगा. उनके इस बयान के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की योजना चाहे जो हो, लेकिन स्कूल और तंग आबादी के बीच इस तरह कचरा डालना किसी भी रूप में उचित नहीं है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से मांग की है कि गंदा कचरा फेंकने के लिए तुरंत किसी वैकल्पिक स्थान का चयन किया जाय. ताकि क्षेत्र के बच्चे और स्थानीय लोग स्वस्थ वातावरण में रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है