नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने पेड़ को बांधी राखी

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने पेड़ को बांधी राखी

By RAJKISHOR K | August 8, 2025 7:01 PM

मनिहारी नेशनल पब्लिक स्कूल में अनोखे रूप में रक्षाबंधन मना. बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग बनाने तथा मानवता के सबसे बडे़ रक्षक पेड़ों की रक्षा के संकल्प के लिए रक्षा बन्धन-पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन स्कूल के प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय व संचालन उप प्राचार्य जय नारायण राय ने किया. संयोजन शिक्षिका स्वेता कुमारी ने किया. प्रबन्धक न्यासी ने छात्रों को भाई-बहन के प्यार के प्रतिक त्योहार रक्षा-बन्धन के पौराणिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व के बारे में बताते हुए इस त्योहार को पर्यावरण-संरक्षण से जोडने के कारण की व्यापक चर्चा की. छात्राओं ने पेडों को राखी बांध कर पेडों के मानव जीवन में महत्व को स्वीकारने के साथ-साथ उनके संरक्षण का संकल्प लिया. छात्रा अनन्या कुमारी, आन्या प्रकाश, पावनी कुमारी, अंशिका कुमारी, प्रणिका प्रकाश, आद्या गुप्ता, अलिना जहां, मेहविश नाज तथा शिवानी कुमारी के सक्रियता से भाग लिया. शिक्षक विजय कुमार परिहार, रुमा गुहा, अंचल कुमारी, विजय कुमार राय, अजय कुमार राय, मधुमिता गुप्ता, नवीन कुमार सिन्हा, वैशाली कुमारी, पियुष कुमार,सबीना खातून, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, मनीष कुमार, पूजा कुमारी, आशुतोष कुमार वर्मा आनम खातून, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, ज्योति कुमारी, राजकुमार यादव, बिरबल कुमार सिंह तथा अमित कुमार मिर्धा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है