महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर, टीकाकरण व समय पर जांच सबसे प्रभावी समाधान

सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती चुनौती को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ की ओर से रविवार को पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय मीडिया वर्कशॉप आयोजित की गयी.

By RAJKISHOR K | November 25, 2025 7:20 PM

कटिहार. किशोरियों के स्वास्थ्य व सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) की बढ़ती चुनौती को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ की ओर से रविवार को पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय मीडिया वर्कशॉप आयोजित की गयी. इसमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों के पत्रकारों ने भाग लिया. वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य रिपोर्टिंग को सशक्त करना तथा एचपीभी वैक्सीन और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग से संबंधित वैज्ञानिक, सटीक और भरोसेमंद जानकारी मीडिया तक पहुंचाना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वास्थ्य विभाग के रीजनल एडिशनल डायरेक्टर डॉ पीके कन्नौजिया ने कहा कि भारत की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है, जबकि यह पूरी तरह रोकथाम योग्य बीमारी है. उन्होंने कहा की टीकाकरण और समय पर जांच ही इसका सबसे प्रभावी समाधान है. यूनिसेफ बिहार की संचार विशेषज्ञ डॉ पूजा ने बताया कि एचपीभी वैक्सीन किशोरियों को जीवनभर सुरक्षा प्रदान कर सकती है, लेकिन परिवार सही निर्णय तभी ले पायेंगे. जब उन्हें पूरी तरह से जागरूक किया जा सके.

वैक्सीन के माध्यम से बड़े स्तर पर रोका जा सकता

है कैंसर

तकनीकी सत्र में यूनिसेफ के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अंशुमन ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के निचले हिस्से (सर्विक्स) में होता है और इसके अधिकांश मामले एचपीभी वायरस से जुड़े हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एकमात्र ऐसा कैंसर है जिसे वैक्सीन के माध्यम से बड़े स्तर पर रोका जा सकता है. साथ ही नियमित स्क्रीनिंग से बीमारी को शुरुआती चरण में आसानी से पहचाना जा सकता है. इस वर्कशॉप में मधुरेश सिन्हा और यूनिसेफ के शादाब मलिक ने कई मुख्य बिंदु पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में कटिहार के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, पूर्णिया सिविल सर्जन तथा कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन एनएचएम बिहार के रीजनल प्रोग्राम मैनेजर कैसर इकबाल ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है