डीएस कॉलेज से क्यूआर कोड युक्त निर्गत किया गया प्रमाण पत्र
प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर होने वाली फर्जीवाड़ा व जालसाजी से बचाव को लेकर डीएस कॉलेज प्रशासन की ओर से अब क्यूआर कोड युक्त प्रमाण पत्र निर्गत किया गया.
फर्जीवाड़ा जालसाजी पर लगेगा पूर्णतः विराम
प्रमाण पत्रों के लिए नहीं होगी काउंटरों पर भीड़
कटिहार. प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर होने वाली फर्जीवाड़ा व जालसाजी से बचाव को लेकर डीएस कॉलेज प्रशासन की ओर से अब क्यूआर कोड युक्त प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. अन्य महाविद्यालय के मामले में जिले में पहला कॉलेज बन गया जो क्यूआर कोड युक्त प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. ऐसा महाविद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं का कहना है. डीएस कॉलेज के प्रभारी इंचार्ज डॉ विलास कुमार झा ने बताया कि ऑनलाइन प्रमाणपत्र निर्गत व्यवस्था के तहत कार्य शुरू किया गया है. पहला दिन 24 नवंबर से छात्रों को क्यूआर कोड युक्त प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. क्यूआर कोड युक्त प्रमाणपत्रों में बोनाफाइट, सीलएसी, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र समेत कई तरह के प्रमाण पत्र छात्रों को दिया जाने लगा है. क्यूआर कोड युक्त प्रमाण पत्र से धांधली व फर्जीवाड़ा पर पूर्णरूप से विराम लग जायेगा. निर्गत प्रमाण पत्र के क्यूआर कोड से कहीं से छात्रों को उसके डिटेल की जानकारी आसानी से निकल जायेगी. क्यूआर कोड को स्कैनिंग करते ही छात्रों की सभी तरह की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
