आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मामला दर्ज

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मामला दर्ज

By RAJKISHOR K | November 8, 2025 7:23 PM

बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संदर्भ में सालमारी थानाध्यक्ष कुमारी जूली ने बताया कि शनिवार को सूचना एवं वीडियो प्राप्त हुई थी. शुक्रवार को बगैर अनुमति राजद के द्वारा रोड-शो किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर शनिवार को राजद के निर्वाचन अभिकर्ता महताब अहमद के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है