मोरसंडा चौक पर कार चालक व दो साथी को पीटा

मोरसंडा चौक पर कार चालक व दो साथी को पीटा

By RAJKISHOR K | May 31, 2025 8:01 PM

– मारपीट मामले में छह नामजद और 15 अज्ञात पर मामला दर्ज फलका शुक्रवार की शाम मोरसंडा चौक पर षड्यंत्र रचकर कार चालक को बकरी चोर का आरोप लगा कर पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर धड़ पकड़ चालू कर दिया है. घटना को लेकर पीड़ित कार चालक सोनू सिंह पिता मिथिलेश सिंह, कोलासी निवासी ने फलका थाना में सडयंत्र रचकर मारपीट करने वाले छह लोगों को नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज कांड में पीड़ित सोनू सिंह ने बताया है की शुक्रवार को वे अपने दो मित्र मांगन कुमार व रवीश कुमार के साथ लड्डू दास, विनोदपुर थाना रौतारा के बुलाने पर मिलने मोरसंडा चौक आये थे. लड्डू दास ने मोरसंडा चौक के एक चाय दुकान पर हमलोगों बैठा दिया. तभी अचानक निक्कू झा उर्फ निरपेस झा, नीरज कुमार सिंह, गुलशन मंडल, ललित कुमार साह, राहिल, मंजीत चौधरी सहित अन्य 15 अज्ञात सभी साकिन मोरसंडा आये और बोलने लगा 50 हजार रुपये दो नहीं तो बड़ा खेला हो जायेगा. जब इसका विरोध जताया तो सभी मारपीट करने लगा. इसको देख भीड़ इकट्ठा होने लगा तो उक्त नामित लोग बकरी चोरी का हल्ला कर बुरी तरह मारपीट करने लगा. इस दरमियान सोनू सिंह के पेंट के पॉकेट से मोबाइल और 12570 से भरा पर्स भी छिनने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि उनके साथ उनके दोनों दोस्तों के साथ भी सभी लोग बेरहमी से मारपीट किया है. जिला परिषद रीता साह, प्रतिनिधि बलराम साह, जिला परिषद सदस्य गायत्री देवी, प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रमुख दीप शिखा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, अमित गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा आदि ने घटना की भर्त्सना की. स्थानीय मुखिया अजरुद्दीन उर्फ राजू नायक ने बकरी चोरी की बात को गलत बताया है. थानाअध्यक्ष कुंदन कुमार ने मामले में पीड़ित सोनू सिंह के आवेदन पर छह नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया है कि प्रथम दृष्टया घटना सडयंत्र रचकर मारपीट करने जैसा प्रतीत हो रहा है. अनुसंधान जारी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है