पांच दिनों से लापता किशोर का तीनघरिया कोसी नदी से शव बरामद
पांच दिनों से लापता किशोर का तीनघरिया कोसी नदी से शव बरामद
पांच दिनों से लापता किशोर का तीनघरिया कोसी नदी से शव बरामद – हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की जतायी जा रही आशंका – पुलिस ने परिजनों के आवेदन के आधार पर एक आरोपित को किया गिरफ्तार कुरसेला (कटिहार) कुरसेला थाना क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत की वार्ड नंबर एक निवासी छट्ठू मंडल के 12 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार का उपलाता हुआ शव सोमवार को डोमा कोसी नदी धार से बरामद हुआ. किशोर पांच दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने रविवार को कुरसेला थाना में मामला दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है चंदन की हत्याकर शव फेंक दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृत किशोर की दादी कारी मोसमात ने कोसी धार पहुंच कर शव की पहचान की. परिजनों ने कहा, चंदन पांच दिनों से लापता था. तीनघरिया निवासी चंदन का ननिहाल नवाबगंज है. आक्रोशित ननिहाल पक्ष के लोगों ने एसएच-77 को नवाबगंज चौक के पास जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों को समझाकर पुलिस ने आवागमन चालू कराया. जाम से सड़क पर आवागमन लगभग एक घंटा बाधित रहा. ननिहाल पक्ष के लोगों ने बताया कि चंदन कक्षा पांच का छात्र था. नाना-नानी के खर्च पर वह कुरसेला के एक निजी स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था. छात्रावास से 20 नवंबर को ननिहाल आया था. ननिहाल से दादी के घर तीनघरिया गांव गया था. तीनघरिया से अचानक चंदन लापता हो गया. अब पांच दिनों बाद चंदन का शव कोसी नदी के धार में तैरता मिला. परिजनों का आरोप है किशोर की हत्या कर शव कोसी नदी धार में फेंका दिया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजकर जांच शुरू कर दी है. कहते हैं थानाध्यक्ष कुरसेला थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को किशोर के परिजनों के आवेदन पर कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में तीनघरिया गांव के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. घटना की गहन जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
