हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो ने की बैठक
हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो ने की बैठक
कटिहार 13 अगस्त को कटिहार शहर में भाजपा युवा मोर्चा के अगुवाई में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला अतिथि गृह कटिहार में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में एक बैठक हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सेंकड़ों की तादाद में युवा मोर्चा के जिले भर से सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता को कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपना मार्गदर्शन दिया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पाण्डे, गोविंद अधिकारी, सौरव मालाकार, जिला उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल, प्रियंका सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक कमलेश भगत, महेंद्र झा, अभिषेक गोलू, भास्कर सिंह, जोक्सन यादव, सोनू सिन्हा, रंजना झा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
