Bihar Train: कटिहार से चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा रेलवे, यहां देखें कौन से ट्रेन कब कहां पहुंचेगी

Bihar Train: कटिहार से अलग अलग महानगरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और टिकट की भारी मांग को पूरा किया जा सकेगा. इस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन अलग अलग डेट को किया जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | April 7, 2025 8:33 PM

Bihar Train: कटिहार. गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कटिहार व एनएफ रेलवे के अन्य रेल मंडल से चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. यह जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें 8 अप्रैल से 3 मई तक एसएमवीटी बेंगलुरु एवं नारंगी स्टेशनों के बीच, 12 अप्रैल से 30 जून तक डिब्रूगढ़ व कोलकाता स्टेशनों के बीच, 9 अप्रैल से 3 मई तक एसएसएस हुब्बल्ली व कटिहार स्टेशनों के बीच और 10 अप्रैल से 27 जून तक सिलचर एवं कोलकाता स्टेशनों के बीच चलेंगी.

कटिहार समर स्पेशल बुधवार से चलेगी

स्पेशल ट्रेन संख्या 07325 एसएसएस हुब्बल्लि- कटिहार समर स्पेशल 9 अप्रैल, बुधवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन हुब्बल्लि से 15:15 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को कटिहार 13:00 बजे पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 07326 कटिहार- एसएसएस हुब्बल्लि समर स्पेशल 12 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे रवाना होगी. सोमवार को हुब्बल्लि 10:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 04-04 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 06559 एसएमवीटी बेंगलुरु – नारंगी समर स्पेशल 8 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरू से 23:40 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को नारंगी 05:00 बजे पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 06560 नारंगी- एसएमवीटी बेंगलुरु समर स्पेशल 12 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन नारंगी से 05:30 बजे रवाना होगी व सोमवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 09:45 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 04-04 फेरों के लिए चलेंगी.

डिब्रूगढ़- कोलकाता समर स्पेशल 12 अप्रैल से चलेगी

स्पेशल ट्रेन संख्या 05932 डिब्रूगढ़- कोलकाता समर स्पेशल 12 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 17:20 बजे रवाना होगी. सोमवार को कोलकाता 00:30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05931 कोलकाता- डिब्रूगढ़ समर स्पेशल 14 अप्रैल सोमवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कोलकाता से 02:30 बजे रवाना होगी और मंगलवार को डिब्रूगढ़ 06:30 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 12-12 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05639 सिलचर- कोलकाता समर स्पेशल 10 अप्रैल गुरुवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन सिलचर से 05:00 बजे रवाना होगी. शुक्रवार को कोलकाता 12:05 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05640 कोलकाता – सिलचर समर स्पेशल 11 अप्रैल शुक्रवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कोलकाता से 13:15 बजे रवाना होगी. शनिवार को सिलचर 23:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 12-12 फेरों के लिए चलेंगी.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स की टीम करेगी निरीक्षण, डायरेक्टर ने दी सांसद को जानकारी