सावन की पहली सोमवारी पर बिहार में दर्दनाक हादसा: दो बहनों को सांप ने डसा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Bihar News: कटिहार में सावन की पहली सोमवारी पर सर्पदंश की दर्दनाक घटना सामने आई है. घर में सो रही दो बहनों को जहरीले सांप ने डस लिया. इलाज में देरी के कारण बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन की हालत गंभीर है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.

By Abhinandan Pandey | July 14, 2025 6:22 PM

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र से सावन की पहली सोमवारी पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर में सो रही दो बहनों को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन जिंदगी की जंग लड़ रही है. यह घटना गोरफर गुमटी टोला गांव की है, जहां रात के सन्नाटे में सांप की फुफकार ने पूरे परिवार की जिंदगी में मातम भर दिया.

मां के साथ बेड पर सो रही थीं दोनों बेटियां

जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय चंद्रदेव उरांव की बेटियां ज्योति कुमारी (25) और सीता कुमारी (22) अपनी मां माया देवी के साथ बेड पर सो रही थीं. इसी दौरान दोनों बहनों ने सांप को कमरे में देखा, लेकिन कुछ समझ पातीं उससे पहले ही सांप ने दोनों को डंस लिया. चीख-पुकार मचने पर मां की आंख खुली, लेकिन तब तक सांप भाग चुका था.

परिजन बहनों को अस्पताल ले जाने की बजाय पहले गांव के ओझा के पास झाड़-फूंक कराने ले गए. वहां करीब दो घंटे तक समय बर्बाद होता रहा. जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो ओझा ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी.

अस्पताल पहुंचने से पहले बड़ी बहन की मौत

अस्पताल पहुंचने में हुई देरी बहनों की जिंदगी पर भारी पड़ गई. पहले दोनों को कटिहार अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें पूर्णिया GMCH रेफर किया गया. मगर GMCH पहुंचने से पहले ही बड़ी बहन ज्योति की मौत हो गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है.

परिजनों में मचा कोहराम

इस दर्दनाक हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है. मां माया देवी अपने पति की मौत के बाद अब बेटी के शव के पास बिलख रही हैं. दो साल पहले उनके पति, जो रेलवे में काम करते थे, ब्रेन हेमरेज से चल बसे थे. अब इस घटना ने उनके दुख को और गहरा कर दिया है. हीं, परिजनों ने बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

Also Read: 15 दिन में माफी नहीं तो केस! पप्पू यादव, रोहिणी आचार्या समेत इन नेताओं को BJP लीगल सेल का नोटिस