दस सूत्री मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने दिया धरना

दस सूत्री मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने दिया धरना

By RAJKISHOR K | April 24, 2025 7:10 PM

कटिहार भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों ने गुरुवार को समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना पर बैठे मजदूरों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध जताया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला मंत्री अर्जुन कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की जन विरोधी एवं गलत नीति के कारण मजदूरों को लेकर चल रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है. हमारी मांगे हैं कि बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना बिहार के सचिव श्रमिकों से जुड़े बिहार कल्याणकारी योजनाओं में बार-बार नियमों में बदलाब संसोधन एवं नये-नये निर्देश से बड़े पैमाने पर श्रमिकों को पूर्व से लंबित आवेदन का अस्वीकृत होना तथा श्रमिकों पर प्रतिकूल असर को देखते हुए सहीं जांच कर सुधार करायी जाय. ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को लोक कल्याण कारी योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सके. निर्माण श्रमिकों ने अपनी पुत्री-विवाह का अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रेषित करने पर ससमय सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा निष्पादन नहीं किया जाता है. जबकि विभागीय मंत्री का अदेश है कि 21 दिनों के अन्दर इसका निष्पादन हो. समय पर अनुदान राशि भुगतान कराने की व्यवस्था करायी जाय. बढ़ती महंगाई को देखते हुए निबंधित निर्माण श्रमिकों को वृद्धावस्था पेशन योजना में बढ़ोतरी कर तीन हजार प्रति माह करने, आवेदन करने का समय सीमा कम से कम तीन वर्ष किया जाय. ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल सके. बिहार शताब्दी असंगठित कामगार मृत्यु लाभ में अंचल पदाधिकारी द्वारा परिवारिक सूची सदस्यता प्रमाण-पत्र का संग्लग्न करने का प्रावधान है. इसे सरल व्यवस्था कर ग्राम पंचायत राज सचिव एवं ग्राम कचहरी सरपंच से निर्गत वंशावली परिवारिक सूची को मान्य दिया जाय. बिहार राज्य के सभी जिले में अनुश्रवण समिति का गठन करायी जाय तथा समय-समय पर अनुश्रवण समिति की बैठक करायी जाया आदि मांगे शामिल रही. धरना के उपरांत मजदूर संघ के एक शिष्ट मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा. इस अवसर पर उत्तम शर्मा, रतन कुमार, मोनिका मरांडी, बबलू, राजकिशोर पासवान, पुराण देवी, मंजू देवी, शंकर राम, पप्पू हेंब्रम, चुनचुन मंडल, अंबिका देवी, कला देवी बंबू चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है