ट्रेन से गिरकर बेगूसराय के रेल यात्री की मौत

कटिहार-बरौनी रेलखंड के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम बेगूसराय जिले के तेघरा निवासी जितेंद्र कुमार की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी.

By RAJKISHOR K | July 1, 2025 6:01 PM

कटिहार. कटिहार-बरौनी रेलखंड के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम बेगूसराय जिले के तेघरा निवासी जितेंद्र कुमार की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. वह काम करने के लिए ट्रेन से ओडिशा जा रहे था. काढ़ागोला स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गया, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी जीआरपी ने मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन कटिहार पहुंचे. इधर जीआरपी ने शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को लेकर घर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है