बरसात में आंखों की बीमारियों से रहें सतर्क डॉ साबिर करीम
बरसात में आंखों की बीमारियों से रहें सतर्क डॉ साबिर करीम
कटिहार एडवांस आई केयर हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ साबिर करीम ने बरसात के मौसम में आंखों की देखभाल को लेकर लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने बताया कि इस मौसम में आंखों में जलन, चुभन व लालिमा होना आम बात है. इसका मुख्य कारण वायरल इंफेक्शन, एलर्जी होता है. डॉ करीम के अनुसार बारिश के समय हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) बढ़ने से वायरल व बैक्टीरिया संक्रमण का खतरा बच्चों व बड़ों दोनों में ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में हाथ और आंखों की नियमित सफाई व सैनिटाइजेशन जरूरी है. आंखों को बार-बार छूने से बचना चाहिए. शुरुआती स्थिति में घरेलू उपचार व संतुलित आहार से लाभ मिलता है. इस मौसम में हरी सब्जियों व पर्याप्त पानी का सेवन करते रहना चाहिए. डॉ करीम ने चेतावनी दी कि बिना डॉ की सलाह किसी भी तरह का आई ड्रॉप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कई बार गलत दवा के प्रयोग से आंखों की रोशनी तक जाने का खतरा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
