विशिष्ट शिक्षक प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय फलका पर कार्रवाई को बीडीओ ने लिखा पत्र
विशिष्ट शिक्षक प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय फलका पर कार्रवाई को बीडीओ ने लिखा पत्र
– एक छात्रा के साथ विद्यालय के एक शिक्षक ने की थी गलत व्यवहार, पाया गया सत्य कटिहार प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय फलका के विशिष्ट शिक्षक विष्णु दत्त के विरूद्ध फलका बीडीओ सन्नी सौरभ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई से सम्बंधित एक पत्र लिखा है. दिये गये पत्र में बताया गया है कि 28 मई 25 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फलका को सूचना प्राप्त हुई कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय फलका की एक छात्रा के साथ विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा गलत व्यवहार किया गया है. जिस पर बीइओ द्वारा विद्यालय के विष्णु दत्त विशिष्ट शिक्षक पर गलत व्यवहार करने के लगे आरोप की जांच की गयी. प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया. पुन: इसकी जांच महिला पदाधिकारियों की टीम से करायी गयी जो घटित घटना को प्रकाशित करता है. बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन भी लगाया है. प्राप्त जांच प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराते हुए आरोपित शिक्षक विष्णु दत्त की निलम्बित करने व इनके विरूद्ध बिहार शिक्षा सेवा संहिता के आलाेक में भ्रष्ट आचरण सम्बंधित कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. बताया गया कि उक्त विद्यालय पूर्णत: बालिकाओं के लिए है. वहां पदस्थापित सभी पुरूष शिक्षकों का स्थानांतरण अन्य विद्याय में अविलम्ब किया जाये. ताकि भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
