पहल: सभी सरकारी स्कूलों में होगी उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जांच
पहल: सभी सरकारी स्कूलों में होगी उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जांच
– शिक्षा विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश कटिहार जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता जांच करायी जायेगी. शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. विभागीय स्तर पर जारी निर्देश में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय की आधारभूत संरचना की कमी को दूर करने के लिए 15 अगस्त के बाद अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कार्ययोजना तैयार की गयी है. इस योजना पर जिलाधिकारी की निगरानी में अमल होगा. साथ ही प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम तीन एवं प्रत्येक मध्य विद्यालय में कम से कम आठ शिक्षक की तैनाती की अनिवार्यता होगी. जिस विद्यालय में शिक्षक।की कमी होगी. वहां मानक को ध्यान में रखते हुए तैनाती की जायेगी. सभी विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या की जानकारी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ली जायेगी. अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि हर विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए पहले ही राशि उपलब्ध करायी गयी है. इस राशि से विद्युतीकरण कार्य से लेकर कक्षाओं में पर्याप्त संख्या में बल्ब, ट्यूबलाइट व पंखे लगाये जायेंगे. छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य भी कराये जायेंगे. बेंच-डेस्क का रख-रखाव होगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी हर विद्यालय में आकस्मिकता मद में 50 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायेंगे. आवंटित राशि को व्यय करने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है. संबंधित कार्य होने के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर से हर विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की जांच होगी. माना जा रहा है कि विभाग के इस नये आदेश से विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बुनियादी सुविधाओं की परेशानी समाप्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
