24 विस्थापित परिवारों के बीच तीन-तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा वितरित
अंचल कार्यालय अमदाबाद में आयोजन
अमदाबाद. अंचल कार्यालय अमदाबाद में शनिवार को 24 विस्थापित परिवारों के बीच बंदोबस्ती प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. बंदोबस्ती प्रमाण पत्र का वितरण एसटी, एससी आयोग के सदस्य तल्लु बासकी व अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से बंदोबस्ती प्रमाण पत्र का वितरण किया. लंबे समय के बाद दो दर्जन विस्थापित परिवारों को अभियान बसेरा के तहत बंदोबस्ती प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. महानंदा नदी से विस्थापित परिवार महानंदा बांध के किनारे शरण लिए हुए थे. जिसे सरकार द्वारा अभियान बसेरा के तहत कुल 24 परिवारों को बासगीत प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया गया था. विश्वनाथ ऋषि, सोमंती देवी, मोसमात पुष्पा, गदरू ऋषि, शिरो देवी, शत्रुघ्न ऋषि, कैली देवी, प्रमिला देवी सहित दो दर्जन विस्थापित परिवारों को भूमि बंदोबस्ती प्रमाण पत्र दिया गया. अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि अमदाबाद अंचल अंतर्गत सिंघिया मौज में कुल 24 विस्थापित परिवारों के बीच भूमि बासगीत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि प्रति परिवार तीन डिसमिल भूमि का बासगीत प्रमाण पत्र दिया गया है. मौके पर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी राजेश चौधरी ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद जंगला टाल पंचायत अंतर्गत महानंदा नदी से हुए विस्थापित परिवारों को बसोवास के लिए बासगीत प्रमाण पत्र दिया गया. विस्थापित परिवार लंबे समय से महानंदा बांध के किनारे जीवन यापन कर रहे थे. इस दौरान बासगीत प्रमाण पत्र पाने वाले लाभार्थी गदरु ऋषि, शिरो देवी, समंती देवी सहित अन्य लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
