श्रीगुरुतेग बहादुर की 350वां शहीदी दिवस नगर कीर्तन का बरारी की संगत प्रबंधक ने की बैठक

श्रीगुरुतेग बहादुर की 350वां शहीदी दिवस नगर कीर्तन का बरारी की संगत प्रबंधक ने की बैठक

By RAJKISHOR K | August 16, 2025 7:23 PM

बरारी श्रीगुरु तेग बहादुर की 350वां शहीदी दिवस पर असम प्रांत के धुबड़ी साहिब गुरुद्वारा से 21 अगस्त को देश भ्रमण को निकलने वाली भव्य नगर कीर्तन चार सौ जत्था के साथ 22 अगस्त को श्रीगुरु तेग बहादुर एतिहासि गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में दोपहर दो बजे सड़क मार्ग होकर पहुंचने की तैयारी बैठक माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. नगर कीर्तन जत्था यात्रा के धर्मप्रचार कमेटी अमृतसर के भाई चरणजीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन 22 अगस्त को लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा में दोपहर में पहुंचेगी. लंगर सेवा कर तुरंत मालदा के लिए प्रस्थान करेगी. प्रखंड क्षेत्र व इलाके की संगत नगर कीर्तन में शरीक होकर गुरु का आशीष प्राप्त करें. नगर कीर्तन के साथ चल रही संगतों के बीच इलाके में जाने पर अपनी सेवा देकर संदेश दे कि सिखी को किस तरह संजोये रखा है. लक्ष्मीपुर मुख्य द्वार से नगर कीर्तन सड़क मार्ग से बरारी प्रखंड के संगतों प्रबंधकों द्वारा गुरुद्वारा साहिब ले जाया जायेगा. संगत मरंगा से नगर कीर्तन की अगुवाई कर फूलवरिया डुमर होकर लक्ष्मीपुर पहुंचेगी. बैठक में प्रधान गुरविंदर सिंह डब्बू, उपप्रधान अरजन सिंह, महासचिव एच सिंह, विरेन्द्र सिंह सहित संगत व प्रबंधक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है