अयान जाहिद खान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
अयान जाहिद खान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां के पुत्र की याद में अयान जाहिद खान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को सिमना पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित की गयी, इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर जाकिर हुसैन, कांग्रेस नेता तौकीर आलम ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रेमी अबु सालेह, शहबाज उर्फ बादल ने करते हुए कहा की स्व अयान को वॉलीबॉल से गहरा लगाव था. इसको ताजा रखने के लिए उनके याद में प्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में छह टीमों के बीच मैच का आयोजन किया. सिमना पब्लिक स्कूल के निदेशक जाकिर हुसैन ने कहा की सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल भावना का परिचय देते हुए अनुशासन में रह कर खेलने की सराहना किया. इफ्तखार ने मैच रेफरी की जिम्मेदारी को अंजाम दिया. देर शाम तक फाइल मैच होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
