रोशना के प्रभारी थानाध्यक्ष का पशु तस्कर से राशि लेनदेन का ऑडियो वायरल
रोशना के प्रभारी थानाध्यक्ष का पशु तस्कर से राशि लेनदेन का ऑडियो वायरल
– प्रभारी थानाध्यक्ष ने किया खारिज, कहा मेरा ऑडियो नहीं – 50 हजार में हुई थी बातचीत, प्रभारी थानाध्यक्ष को मिला 40 हजार रुपया – ऑडियो में दूसरी ओर से पशु तस्कर को जेल भेजने की दी जा रही है धमकी फोटो 22 कैप्शन-उमाशंकर सिंह कटिहार पशु तस्कर से रिश्वत लेने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में तय राशि 50 हजार से 10 हजार कम होने पर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. आरोप है यह ऑडियो रोशना के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह की है. बीते माह पूर्व रोशना के थानाअध्यक्ष लंबे अवकाश पर थीं. प्रभार उमाशंकर सिंह को मिली थी. हालांकि प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. कटिहार में तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में पशु तस्कर से बात करने का आरोप रोशना थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह पर लगा है. इस ऑडियो में पशु तस्कर इब्राहिम नामक व्यक्ति से तय की गयी रकम पचास हजार में चालीस हजार मिलने एवं शेष दस हजार नहीं मिलने पर मवेशी तस्कर को जेल भेजने की बातचीत तेजी से वायरल हो रहा है. पशु तस्कर व उसके बिचौलिए लेते हैं थाना से लाइन बिहार से बंगाल जाने के लिए पशु तस्कर व उसके बिचौलिए थाना से संपर्क कर पशु की खेप बंगाल लेकर पहुंचते हैं. वहां से बांग्लादेश भेज दिया जाता है. पशु तस्कर पशुओं को पास करने के लिए थाना से संपर्क कर पशु तस्करी का काम करते हैं. आमलोगों की ऑडियो व वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई होती है तेज आम आदमी का अगर किसी प्रकार का ऑडियो या वीडियो वायरल होता है तो इसमें प्रशासनिक महकमें की ओर से किसी प्रकार की जांच करने की बात सामने नहीं आती है. अपितु अविलंब कार्रवाई की जाती है. लेकिन जब यह मामला पुलिस या जिला प्रशासन से जुड़ा रहता है तो मामले की जांच करने की बात कहते हुए विभाग के अधिकारी अपना पल्लू झाड़ते रहते हैं. आरोप को सिरे से किया खारिज रोशना प्रभारी थानाअध्यक्ष उमाशंकर सिंह से बात करने पर कहा कि यह मेरा ऑडियो नहीं है. इस ऑडियो की सत्यता की जांच करायी जाय. यदि दोषी होंगे तो कार्रवाई होगी. कहते हैं एसडीपीओ एक वायरल ऑडियो की जानकारी प्राप्त हुई है. उक्त ऑडियो की जांच सर्किल बी इंस्पेक्टर इकबाल अहमद को दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अभिजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
