जिले का पारा लुढ़कते ही सज गया ठंड का बाजार

जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट से लोगों को सुबह, शाम व रात में ठंड अब परेशान करने लगी है.

By RAJKISHOR K | November 25, 2025 7:34 PM

कटिहार. जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट से लोगों को सुबह, शाम व रात में ठंड अब परेशान करने लगी है. इस ठंड में थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर ठंड के शिकार होकर बीमार पड़ रहे हैं. यही वजह है कि सदर अस्पताल के ओपीडी से लेकर निजी क्लिनिकों पर सर्दी, खांसी, बुखार, पेट खराब, उल्टी आदि से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे मरीजों में अधिकांश लोग ठंड के शिकार हुए लोग होते हैं. चिकित्सक लोगों को लगातार ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं. बावजूद लोग ठंड को हलके में ले रहे हैं. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सिल्सियस तथा न्यनूतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. रात के तापमान में अधिक कमी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर माह से कड़ाके की ठंड से लोगों को दो चार होना पड़ेगा. अभी नवंबर माह में इसी तरह का तापमान बना रहेगा. दिन में धूप खिलेगी आर रात में लोगों को ठंड का एहसास होगा. ठंड बढ़ने के कारण सदर अस्पताल में भरती मरीजों व उनके परिजनों की परेशानी भी बढ़ी है. अस्पताल में मरीजों को पतला कंबल से ठंड से बचना मुश्किल हो रहा है, जबकि उनके परिजन ठिठुर कर रात काट रहे हैं.

ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक

जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों का कारेाबार सबसे अधिक हो रहा है. मॉल से लेकर दुकान व फुटपाथ पर दूसरे राज्यों से आये लोग जैकेट, स्वेटर, चादर सहित गर्म कपड़ों की दुकानें सज गयी है. जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. शहर के बाटा चौक के नजदीक गर्म कपड़ों का बाजार फुटपाथ पर सबसे अधिक सजा है. इसके अलावा सभी मॉल में गर्म कपड़ों से सजा दिया है. दुकानदारों ने ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का स्टॉक बड़े पैमाने पर किया है. वे अब उम्मीद लगाये बैठे हैं कि कब तेज ठंड होगी, जिससे उनके कारोबार में तेजी आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है