दिन ढ़लने के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ता गया, शाम होते ही घरों में दुबके लोग
दिन ढ़लने के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ता गया, शाम होते ही घरों में दुबके लोग
कटिहार तापमान में गिरावट ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. ठंड को बढ़ाने में पछुआ हवा भी अपना पूरा जोर लगाये हुए है. पिछले पांच दिन से लगातार टेंपरेचर में गिरावट से लोगों को अब ठंड का पूरा अनुभव होने लगा है. बुधवार का दिन ठंड भरे दिन के रूप में रिकॉर्ड किया. बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को सूर्य के दर्शन ही नही हुए. लोगों को राहत का एक जरा अनुभव नहीं हुआ. सुबह से लेकर शाम तक बढ़ते ठंड ने एक बार फिर से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. जैसे-जैसे दिन ढलता गया ठंड का प्रकोप भी बढ़ता चला गया. ठंड से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों का सहारा लिए साथ ही घरों में रह कर ठंड से राहत पाने की कोशिश में जुटे रहे. दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश में जुटे रहे. चल रही हवा से ठंड का प्रकोप ज्यादा रहा तो दूसरी तरफ सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी अब असहाय लोगों को उठानी पड़ रही है. दूसरी तरफ बढ़ते ठंड के बाद गर्म कपड़ों का बाजार काफी गर्म हो गया है. गर्म कपड़ों के स्टॉल दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. जहां लोग खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. बाजार में गीजर और रूम हीटर की अब बढ़ी मांग ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोग राहत पाने के लिए गीजर और रूम हिटर खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में गीजर और रूम हीटर की मांग इन दिनो बढ़ गई है. ठंड की शुरुआत होते ही दुकानदारों ने गीजर और रूम हीटर स्टॉक भी बढ़ा लिए है. कुछ दिन पहले पूरी तरह से ठंड का अनुभव नहीं होने के कारण इन सभी उपकरणों की खरीदारी नहीं हो रही थी. दो तीन दिन से बढ़ते ठंड के बाद दुकानदार अब इसकी बिक्री करने में लगे हुए हैं. मौसम का हाल अब पूरा ठंड भरा हो गया है. आगे टेंपरेचर में और गिरावट दर्ज की जायेगी. अब ठंड ने पूरी दस्तक दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
