शराब के मामले में एक तस्कर सहित चार गिरफ्तार
शराब के मामले में एक तस्कर सहित चार गिरफ्तार
कटिहार थाना क्षेत्र में मध निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर एसपी के निर्देश पर मनसाही थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 12.375 लीटर विदेशी शराब के साथ तथा तीन शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनसाही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में मनसाही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के छापेमारी कर कुल 12.375 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर सरवन कुमार पिता लक्ष्मी यादव, कुरैठा वार्ड नं-9 थाना मनसाही निवासी को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में कुल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध अलग-अलग कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
