पीर मजार पर सलाना उर्स आज, तैयारी पुरी

पीर मजार पर सलाना उर्स आज, तैयारी पुरी

By RAJKISHOR K | April 23, 2025 8:13 PM

मनिहारी हजरत जीतन साह के पीर मजार पर सलाना आज गुरूवार को होगा. उर्स कमेटी व मजार कमेटी की ओर से इसकी तैयारी पुरी कर ली गयी है. मजार खादिम मंजर शफी ने बताया कि 24 अप्रैल को उर्स का आयोजन होगा. उर्स के दिन सभी धर्म के लोग काफी संख्या में लोग मजार पर चादरपोशी के लिए आते है. कव्लाली का भी आयोजन होगा. उत्तर प्रदेश से कव्लाल कैफ खान, जैबा रानी पहुंचेगी. मौके पर कमेटी अध्यक्ष मुस्ताक हुसैन, मेला प्रभारी आलमगीर, शोहराब उर्फ शेरू, रजी इमाम, करीम, आजाद, आरजू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है