बैठक में ग्रामीण मंडल के सात पंचायत के अध्यक्ष व प्रभारी की हुई घोषणा

पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर भाजपा कटिहार ग्रामीण मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष गौतम वर्मा की अध्यक्षता में की गयी.

By RAJKISHOR K | July 1, 2025 5:58 PM

कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर भाजपा कटिहार ग्रामीण मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष गौतम वर्मा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उपसथित थे. बैठक में बूथ सशक्तिकरण के तहत बैठक में ग्रामीण मंडल के सात पंचायत के पंचायत अध्यक्ष व प्रभारी की घोषणा की गयी, जिसमें भवाड़ा से गोपाल गुप्ता, दलन पूरब से जितेंद्र शर्मा, कटिहार पंचायत से अभिषेक चौहान, गरभैली पंचायत से सुभाष चौधरी, सिरनिया पश्चिम से पंकज दास, सिरनिया पूरब पंचायत से अनिल कुमार साह, डेहरिया पंचायत से सुजीत कुमार कुशवाहा को पंचायत अध्यक्ष बनाये जाने के साथ ही इनके प्रभारी क्रमशः भुवन मंडल, लाला प्रसाद सिंह, गणेश मंडल, बेचन सिंह, सुभाष चौधरी, अरविंद पोद्दार, जयप्रकाश गुप्ता बनाये गये. नव चयनित पंचायत अध्यक्ष एवं उनके प्रभारी का माला पहनाकर स्वागत करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उन्हें उनके दायित्व से अवगत कराते हुए पूरे मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर भाजपा के पूर्व महामंत्री वीरेंद्र यादव, जिला मंत्री धर्मनाथ तिवारी, प्रभारी शोभा जयसवाल, मंडल महामंत्री भुवन मंडल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, मंत्री सोनी देवी, रीता देवी, रेणू देवी, अरुणा देवी के संग बड़ी संख्या में मंडल के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है