दोस्त ने ही प्रेम-प्रसंग व फ्री फायर गेम खेलने में हुई दुश्मनी की थी अंकुर की हत्या

दोस्त ने ही प्रेम-प्रसंग व फ्री फायर गेम खेलने में हुई दुश्मनी की थी अंकुर की हत्या

By RAJKISHOR K | December 3, 2025 7:22 PM

– छिपाने के लिए पश्चिम बंगाल की बजाय बिहार में आकर कुएं में फेंक दिया था शव अमदाबाद पश्चिम बंगाल के रतुआ थाना क्षेत्र के दीनबंधु टोला निवासी चंदन सरकार के पुत्र अंकुर सरकार हत्याकांड का अमदाबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. प्रेम प्रसंग एवं फ्री फायर गेम खेलने में हुई दुश्मनी के कारण किशोर अंकुर सरकार की हत्या कर कुएं में शव फेंक दिया गया था. पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत रतुआ थाना क्षेत्र के महानंद टोला ओपी क्षेत्र अंतर्गत दीनबंधु टोला निवासी चंदन सरकार के पुत्र अंकुर सरकार का हत्या कर शव छुपाने के नियत से हत्या वाले स्थल से करीब 100 मीटर दूर अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर खट्टी पंचायत के विनोद टोला स्थित दो साल से बंद पड़े आनंद मार्ग स्कूल के पीछे शौचालय के कुएं में शव फेंका गया था. अमदाबाद पुलिस ने अंकुर सरकार के मुख्य हत्यारोपित किशोर को विधि विरुद्ध निरोद्ध (गिरफ्तार) किया है. मंगलवार को अंकुर सरकार के शव मिलने की सूचना बिहार एवं बंगाल के सीमाओं पर आग की तरह फैल गयी. मामले में लोगों की भीड़ उमर गई थी. अमदाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य हत्यारोपित को घटनास्थल से ही पूछताछ के लिए उठाकर थाना लायी थी. अंकुर सरकार हत्या मामले में मृतक के पिता चंदन सरकार ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. मृतक के पिता चंदन सरकार के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर अहमदाबाद पुलिस ने मृतक अंकुर सरकार के किशोर दोस्त को विधि विरुद्ध निरोद्ध कर लिया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतक अंकुर सरकार के साथ इसके दोस्तों ने फ्री फायर गेम खेलने में विवाद किया था. साथी मृतक अंकुर सरकार का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. मृतक के गर्दन पर नोखिले हथियार से मारने का निशान था. मृतक के पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि इसके दोस्तों ने साजिश कर अन्य लोगों के सहयोग से अंकुर सरकार की हत्या कर बंद पड़े आनंद मार्ग के विद्यालय की शौचालय की कुएं में शव को फेंक दिया था. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने आगे बताया कि मुख्य आरोपित को बिहार बंगाल के सीमा स्थित विनोद टोला के बांस बीट्टा से मंगलवार को ही पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि विरुद्ध बालक को निरोद्ध किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. अंकुर सरकार हत्याकांड में शामिल लोगों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर मनिहारी सीडीपीओ विनोद कुमार एवं एसएफसएल के अधिकारी बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर एक-एक बिंदु पर जांच कर साक्ष्य को एकत्रित कर अपने साथ ले गयी है. पश्चिम बंगाल पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो किशोर की बच जाती जान लोगों ने कहा, पश्चिम बंगाल की पुलिस त्वरित कार्रवाई की होती तो शायद अंकुर सरकार की जान बच सकती थी. लोगों ने बताया कि मृतक के पिता चंदन सरकार ने महानंद टोला ओपी में वे अपने पुत्र का लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी. स्थानीय लोगों ने अमदाबाद पुलिस टीम को साधुवाद दिया एवं धन्यवाद दिया. कहा कि अमदाबाद पुलिस शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया. गुमसुदगी व अपहरण मामले में स्थानीय पुलिस का अहम रोल होता है. घटना बंगाल का होते हुए भी अमदाबाद पुलिस का अहम रोल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है