मुकुरिया रेलवे स्टेशन के पटरी के निकट मिला अज्ञात शव

मुकुरिया रेलवे स्टेशन के पटरी के निकट मिला अज्ञात शव

By RAJKISHOR K | April 17, 2025 7:09 PM

बलिया बेलौन कुमेदपुर- बारसौई रेलखंड के मुकुरिया रेलवे स्टेशन पटरी के समीप एक अज्ञात शव गुरूवार को मिला है. इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने बारसोई आरपीएफ को दी. आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान के लिए प्रयास किया. उन्होंने कहा कि पता नहीं चल पाया है कि शव ट्रेन से गिरा है या फिर चलते-फिरते ट्रेन की चपेट में आ गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. आरपीएफ की टीम मामले की जांच कर रही है. शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही शव की पहचान होने की उम्मीद है. मुकुरिया रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात शव मिलने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है