दिघरी में अफसरशाही की मनमानी का आरोप

दिघरी में अफसरशाही की मनमानी का आरोप

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 6:52 PM

कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत में पंचायत पदाधिकारियों की मनमानी को लेकर गंभीर आरोप सामने आये हैं. पंचायत के मुखिया आशिफ इकबाल ने आरोप लगाया है कि पंचायत भवन में नियमित रूप से केवल पंचायत सचिव राकेश कुमार व ऑपरेटर पूनम कुमारी ही उपस्थित रहती है. जबकि पंचायत के अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी अपने दायित्वों के प्रति उदासीन बने हुए हैं. मुखिया के अनुसार आवास सहायक, कृषि सलाहकार सहित अन्य पदाधिकारी मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं. निर्धारित समय पर पंचायत भवन में उपस्थित नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आशिफ इकबाल ने कहा कि जब पंचायत स्तर पर ही योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जायेगी. पंचायत का समुचित विकास केवल एक सपना बनकर रह जायेगा. चिंताजनक बताते हुए कहा कि इससे आमलोगों का विश्वास पंचायत व्यवस्था से उठता जा रहा है. मुखिया ने जिला पदाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है