कल्याण गांव में पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप
कल्याण गांव में पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप
बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कुरूम से सबनपुर होते हुए कल्याण गांव तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है. इस योजना में दो पुलों का भी निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए सड़क व पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने की बात कही. समाजसेवी रामचंद्र दास ने बताया कि पुल निर्माण कार्य में गिट्टी, बालू की मात्रा अधिक डाली जा रही है. सीमेंट की मात्रा अपेक्षाकृत कम रखी जा रही है. ढलाई का कार्य कमजोर हो रहा है. जो भविष्य में पुल की मजबूती पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. कल्याण गांव घाट और अनिया मोनी घाट पर निर्माणाधीन पुलों में मास्टर ऑयल तक नहीं मिलाया जा रहा है. जो ढलाई की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए आवश्यक होता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक और संबंधित कनीय अभियंता की मिलीभगत से यह अनियमितता की जा रही है. बार-बार शिकायत के बावजूद न तो कोई निरीक्षण हो रहा है, ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. विभाग की उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सांसद और विधायक इन समस्याओं से पूरी तरह से अनभिज्ञ या फिर जानबूझकर चुप हैं. यह सड़क बलरामपुर एवं कदवा प्रखंड को जोड़ती है. जो कई गांवों के लिए मुख्य आवागमन का मार्ग है. कुरूम हाट से कल्याण गांव पूरब-उत्तर दिशा में जाने वाला यह रास्ता सैंकड़ों ग्रामीणों की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ा है. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से पुल निर्माण कार्य की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में कनीय अभियंता को फोन किये जाने पर वह फोन रिसिव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
