निजी मदरसा में बच्चे की पिटाई करने का लगा आरोप

निजी मदरसा में बच्चे की पिटाई करने का लगा आरोप

By RAJKISHOR K | May 18, 2025 7:46 PM
an image

हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत में चल रहे मदरसा रहमत ई आलम धोकरदह में पढ़ रहे 12 वर्षीय कौसर अलम की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर बच्चे के पिता ने हसनगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है. इस मामले को लेकर बच्चे के मामा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम मदरसा गये और वहां पूछे कि हमारा भांजा कौसर अलम मदरसा में पढ़ता है. मेरे भांजे को मदरसे के हेड मौलवी परवेज आलम ने अमानवीय तरीके से पिटाई की है. साथ ही बुरी तरह से मारा है. उस समय हेड मौलवी परवेज आलम मदरसा में मौजूद नहीं थे. मदरसा में हमलोगों के साथ बुरा बर्ताव किया गया. बताया जाता है कि बच्चे की स्थिति काफी गंभीर है. बच्चा बोल भी नहीं पा रहा है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि बच्चे के पिताजी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version