दो पंचायत सचिव के भरोसे प्रखंड के सभी कार्य

दो पंचायत सचिव के भरोसे प्रखंड के सभी कार्य

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 6:44 PM

पंचायत सचिव के नहीं आने से लोगों को जाति, आय, निवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के धरहण पंचायत के ग्रामीणों को सातवें दिन भी पंचायत सचिव से मुलाकात नहीं होने तथा सरकारी कार्य नहीं होने पर आक्रोश जताया ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के ग्रामीणों का जाति, आय, आवासीय, मृत्यु प्रमाण पत्र, वंशावली सहित दर्जनों सरकारी कार्यों को लेकर ग्रामीण ,पंचायत सचिव का चक्कर काट रहे हैं. क्षेत्र के बारह पंचायतों में सिर्फ दो पंचायत सचिव कार्यरत हैं. जिससे पंचायत सचिव के अभाव में किसी भी तरह का सरकारी कार्य नहीं हो रहा है. पंचायत सचिव सप्ताह में एक दिन मुलाकात एक घंटा के लिए होती है. जिससे पंचायत भवन धरहण में ताला लटका हुआ है. धरहण पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में सिर्फ दो पंचायत सचिव से सभी तरह का सरकारी कार्य लिया जा रहा है. प्राणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत सचिव नहीं रहने पर ग्रामीणों ने बिहार सरकार के प्रति भारी आक्रोश जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है