अग्नि पीड़ितों से मिले एआइएमआइएम नेता

अग्नि पीड़ितों से मिले एआइएमआइएम नेता

By RAJKISHOR K | December 28, 2025 6:54 PM

बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड स्थित निमोल पंचायत के रंगापोखर गांव में शनिवार की रात आग लग जाने से कई परिवार जिसमें पप्पू, शाकिर, जाकिर, मसोमात इशरत खातून, फैयाज आलम का घर दो पशु सहित जलकर राख हो गया था. रविवार को एआइएमआइएम नेता आफताब कंचन ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर तत्काल अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता दिया एवं संबंधित पदाधिकारी से बात कर जल्द आर्थिक सहायत प्रदान करने की बात कही. आजमनगर प्रखंड मुख्यालय में दमकल की व्यवस्था नहीं होने से प्रत्येक वर्ष अग्नि कांड से व्यापक क्षति होती है. बारसोई से दमकल आते-आते आग विकराल रूप धारण कर जाता है. सभी प्रखंड मुख्यालय में दमकल की व्यवस्था होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है