जीत के बाद मंदिर में विधायक ने की पूजा अर्चना

जीत के बाद मंदिर में विधायक ने की पूजा अर्चना

By RAJKISHOR K | November 22, 2025 6:28 PM

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत के बुधनगर काली मंदिर में जीत के खुशी में निर्वाचित विधायक निशा सिंह ने पूजा अर्चना किया. उन्होंने कहा कि मैंने मन्नत की थी कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनने पर सभी सार्वजनिक मंदिरों में पान, सुपाड़ी, धूप, दीप, फल फूल के साथ उपवास रहकर पूजा अर्चना करुंगी. पूर्ण होने पर बरझल्ला पंचायत के बुधनगर काली मंदिर से शुरुआत किया. विधायक के जीत खुशी में बरझल्ला एवं बस्तौल पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जय कांत विश्वास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, राजेन्द्र विश्वास, निर्मल मंडल, रमेश कुमार मंडल, सुमन मंडल, शेखर मंडल, मुखिया रोशन कुमार राम, उप मुखिया शुभंकर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है