असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करें प्रशासन: सांसद

असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करें प्रशासन: सांसद

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 7:11 PM

कटिहार. शहर में हुई हिंसा पर अफसोस जाहिर करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटिहार हमेशा से ही आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के लिए जाना जाता रहा है. शहर में हुई घटना को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि कटिहार उनका संसदीय क्षेत्र रहा है. जिले के लोग हर त्यौहार आपस में मिलकर मनाते है. आपसी सौहार्ट के लिए यह जिला देश भर में प्रसिद्ध है. पर कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति और सौहार्द बनाये रखें. उम्मीद है कि जिला प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेंगे तथा अराजक स्थिति पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है