जांच में दोषी पाये जाने वालों पर होगी सख्कात कार्रवाई, एसडीओ
जांच में दोषी पाये जाने वालों पर होगी सख्कात कार्रवाई, एसडीओ
– दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने की शांति समिति बैठक आजमनगर थाना क्षेत्र के बुधौलमनी गांव में एक पक्ष के लोगों के लगाये गये बैनर के साथ छेड़छाड़ तथा तोड़फोड़ के कारण दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति शनिवार के रात्रि से लेकर रविवार को दिन के करीब 4:00 बजे तक बनी रही. अनुमंडलीय अधिकारी व विभिन्न दलों के नेता व समाजसेवियों ने लगातार दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया जाता रहा. नवनियुक्त एसडीओ आकांक्षा आनंद की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी. दोनों पक्ष ने घटना को निंदनीय बताया तथा सभी गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधियों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषी पाये गये व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा, दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं इस बात को ध्यान में रखते हुए नवनियुक्त एसडीओ आकांक्षा आनंद ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को यह आश्वासित करते हुए कहा है कि उच्च स्तरीय जांच के उपरांत विधिवत कार्रवाई की जायेगी. पांच सितंबर को जशने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन होने जा रहा है. शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए शासन व प्रशासन का पुरा सहयोग रहेगा. दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया गया है. डीएसपी अजय कुमार ने भी बैठक में उपस्थित सभी लोगों को उच्च स्तरीय जांच के उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा है कि आयोजन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है तो तुरंत प्रशासन से संपर्क कर इसकी जानकारी दें. आगे की कार्रवाई शासन एवं प्रशासन के द्वारा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
