किसी आवेदन के निष्पादन में अनावश्यक विलंब होने पर होगी कार्रवाई: डीएम

किसी आवेदन के निष्पादन में अनावश्यक विलंब होने पर होगी कार्रवाई: डीएम

By RAJKISHOR K | December 14, 2025 7:44 PM

– दूसरे दिन तीन प्रखंडों का निरीक्षण- 15 दिनों पर आरटीपीएस के निरीक्षण का निर्देश कटिहार नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने लगातार दूसरे दिन बरारी, समेली तथा कुरसेला प्रखंड सह-अंचलों का निरीक्षण किया है. डीएम ने इसके अतिरिक्त पीएचसी कुरसेला और बरारी का विस्तृत भौतिक निरीक्षण किया है. सर्वप्रथम आरटीपीएस (राइट टू पब्लिक सर्विसेज) काउंटर का अवलोकन किया. जाति, आय, निवास एवं पेंशन संबंधी लंबित आवेदनों की ऑनलाइन स्थिति की बारीकी से समीक्षा की. डीएम ने अंचलाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं प्रत्येक 15 दिन में ऐसे काउंटरों का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रहने पाये. रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी ऑफलाइन दस्तावेजों को समयबद्ध तरीके से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कराने का आदेश दिया. प्रखंड एवं अंचल परिसरों की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने बीडीओ को परिसर की चाहरदीवारी तथा जनसुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न रहने का निर्देश दिया. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला व बरारी के अंतर्गत सभी प्रकार की सुविधा का पूर्ण रूप से ध्यान दिया दे और ये भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मरीज को कोई भी समस्या ना हो. डीएम ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों में रखी गयी विभिन्न पंजियों जैसे रोकड़ पंजी आदि का विस्तृत अवलोकन भी किया. उन्होंने सभी लंबित प्रशासनिक मामलों को अगले 15 दिनों के भीतर निस्तारित करने के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिये. हर दिन 20 आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा करें बाल विकास सेवाओं की निगरानी के संदर्भ में डीएम प्रखंड बाल विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यूनतम 20 केंद्रों की समीक्षा की जाय. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पेयजल एवं नल कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने संबंधित प्रखंडों में अतिक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को अतिक्रमण मुक्ति के कार्य को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए. आमलोगों की समस्याओं से हुए रूबरू निरीक्षण कार्यक्रम के समापन पर डीएम ने प्रखंड में उपस्थित आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया. उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये. इस निरीक्षण में अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित संबंधित अंचल एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है