विद्यालय समय पर कोचिंग संचालन होने पर होगी कार्रवाई

विद्यालय समय पर कोचिंग संचालन होने पर होगी कार्रवाई

By RAJKISHOR K | April 21, 2025 7:19 PM

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानदा उच्च विद्यालय रोशना के प्रभारी प्रधानाध्यापक पदभार ग्रहण करते ही पोषक क्षेत्र का दौरा किया. सभी कोचिंग सेंटर संचालक को चेतावनी दी कि विद्यालय के समय में कोचिंग का संचालन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. प्रभारी प्रधानाध्यापक इजहार अंजुम ने बताया कि शिक्षकों की टीम गठित कर ज्ञानदा उच्च विद्यालय रोशना के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर सभी कोचिंग सेंटर संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग के समय कोचिंग सेंटर संचालित किया जाता है. तो विभाग निर्देशानुसार कोचिंग सेंटर संचालक पर करवाई हो सकती है. कोचिंग सेंटर का संचालन करना है, विद्यालय समय के बाद करें. अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को विद्यालय यूनिफॉर्म में ससमय विद्यालय भेजें. ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें. खबर मालूम होते ही, पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में विषय वार शिक्षक नियुक्त होने तथा गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई होने पर पोषक क्षेत्र के छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों में हर्ष उल्लास का माहोल व्याप्त है. इस मौके पर शिक्षक राहुल कुमार के साथ कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है