हाइवा- बाइक की टक्कर में युवक गंभीर, ग्रामीणों ने किया घुसकी रोड जाम
हाइवा- बाइक की टक्कर में युवक गंभीर, ग्रामीणों ने किया घुसकी रोड जाम
– घायल को भेजा अस्पताल, किया रेफर – हाइवा चालक को पुलिस ले गयी थाना बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया पंचायत के घुसकी मोड़ बांसबिट्टा के निकट बरारी सुजापुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार हाइवा घुसकी की ओर जा रही थी. घुसकी से बाइक सवार सिवाना की ओर जाने के क्रम में हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार रुपेश कुमार 19 वर्ष हाइवा के अन्दर चला गया. उसके सिर में काफी चोटे आयी और खून बह रहा था. लोगों ने दौड़कर घायल को बरारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ रवि विजय व विनोद राम ने घायल का प्राथमिक उपचार कर कटिहार रेफर किया. घायल रूपेश कुमार पिता घनश्याम यादव वार्ड 11 ग्राम घुसकी का निवासी है. हाइवा नंबर बीआर 39 जीए 2335 ने पेशन प्रो बाइक नंबर बीआर 39 एएल 6386 को टक्कर मारी. हाइवा चालक प्रवेज को लोगों ने पकड़ा. हाइवा एवं चालक को पुलिस थाने ले गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार खाली हाइवा अपने रफ्तार में बरारी से सुजापूर की ओर जाने के क्रम में घुसकी हुसैना मोड़ के पूर्व बांसबिट्टा के निकट टर्निंग पर भुसकी गांव निवासी घनश्याम यादव का पुत्र रुपेश बाइक से फोटो कॉपी कराने सिवाना की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार राँग साईड लेते हुए हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक से रुपेश हाईवा से टकराकर पक्की सड़क पर गिर पड़ा. हाइवा की टक्कर से उसके सिर में काफी चोटें आयी. इसी बीच चालक हाइवा छोड़ घुसकी गांव की ओर खेत होकर भागा. ग्रामीणों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टर ने गंभीर स्थिति देख कटिहार रेफर किया. इस बीच ग्रामीणों ने घुसकी सड़क को जान कर प्रदर्शन किया. थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, शाहीद दलबल के पंचायत के मुखिया कौशल किशोर यादव के समझाने पर कि उपचार पर विशेष ध्यान देना है. परिजन एवं ग्रामीण मान गये. पुलिस ने हाइवा एवं चालक को थाने ले गयी. घायल के भाई अखिलेश ने बताया कि मेडिकल कॉलेज कटिहार में उपचार के लिए एडमीट कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
