शादी में डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में घायल युवक की मौत

शादी में डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में घायल युवक की मौत

By RAJKISHOR K | May 15, 2025 7:06 PM

– मारपीट में बुरी तरह हुआ था घायल, इलाज के दौरान बुधवार की रात हो गयी मौत – पुलिस पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी फोटो 10,11 कैप्शन- मृतक की फाइल फोटो, पीड़ित परिजन प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में एक युवक को कुछ युवकों ने पीटकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान घायल युवक का गुरुवार को मौत हो गई. विवाद में 25 वर्षीय युवक लालू महतो की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. मृतक की मां पूर्णि देवी और छोटा भाई निरंजन महतो भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना 11 मई की देर रात की है. जब गांव के अरुण महतो की बेटी की शादी में लोग जुटे थे. परिजनों के अनुसार, डीजे पर नाचने को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो थोड़ी ही देर में हिंसक रूप ले बैठी. गांव के ही सूमरीत, बाबूलाल, सूरज कुमार, दिलखुश, भोला कुमार, गोविंदा, रविन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार और पिंटू कुमार सहित 8-9 लोगों ने मिलकर लालू महतो को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया. घटना के समय जब मृतक की मां और भाई उसे बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को आनन-फानन में पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन लालू महतो की हालत बिगड़ने पर उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया. वहां से उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां 14 मई की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतक की बहन संगीता देवी ने कहा कि लालू निर्दोष था और केवल शादी में शरीक होने गया था. उसे जान बूझकर निशाना बनाया गया और हमारे पूरे परिवार पर हमला किया गया. उन्होंने कहा लालू की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसका तीन साल का बेटा है. अब पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर है. पुलिस जांच में जुटी, परिजन के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई कोढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. उसी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है