बारसोई जंक्शन में ट्रेन खुलने के ठीक पहले पटरी पर सोकर एक युवक ने दी जान

बारसोई जंक्शन में ट्रेन खुलने के ठीक पहले पटरी पर सोकर एक युवक ने दी जान

By RAJKISHOR K | July 2, 2025 8:17 PM

बारसोई ट्रेन खुलने के ठीक पहले बारसोई जंक्शन में पटरी पर सोकर एक युवक ने अपनी जान दे दी. बारसोई रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित सनकोला गांव के 25 वर्षीय हलीम के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को बारसोई जंक्शन से जैसे ही राधिकापुर ट्रेन जो कटिहार से राधिकापुर के लिए चलती है. बारसोई जंक्शन से खुलने वाली थी वैसे ही वह युवक इंजन के सामने सो गया और देखते ही देखते उसका शरीर दो टुकड़ों में बट गया. घटना को लेकर रेल प्रशासन के द्वारा युवक के परिजन को सूचना दे दी गई है तथा अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है