खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, गंभीर
खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, गंभीर
कटिहार खाना बनाने के दौरान आग लगने से 50 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गयी. घटना बलिया बैलोन थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव की है. जहां की रहने वाली सोनेरा खातून गुरुवार की सुबह वह अपने घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी. अचानक आग की लपटों ने उनके कपड़ों को पकड़ लिया. देखते ही देखते वह आग की चपेट में आ गयी. परिजनों के अनुसार घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ समझ पाते उससे पहले ही सोनेरा खातून गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. घर से चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर उन्हें बचाया. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सोनेरा खातून करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. घायल महिला के पुत्र खालिद ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनकी मां रोज की तरह चूल्हे पर खाना पका रही थी. तभी अचानक आग भड़क उठी और कपड़ों में लग गयी. उन्होंने कहा कि परिवार वालों ने पूरी कोशिश की. लेकिन आग तेजी से फैल गयी. जिससे उनकी मां गंभीर रूप से झुलस गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस को अवगत कराया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर बिंदु पर भी जांच कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
