वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 1.06 लाख वसूला जुर्माना

नगर थाना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर एक्ट उल्लंघन के तहत कई वाहन चालकों को पकड़ा व उससे जुर्माना राशि वसूल की है.

By RAJKISHOR K | November 30, 2025 6:12 PM

कटिहार. नगर थाना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर एक्ट उल्लंघन के तहत कई वाहन चालकों को पकड़ा व उससे जुर्माना राशि वसूल की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल ड्राइव को लेकर नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने रेडिएंट हॉस्पिटल के समीप शनिवार की रात विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों की जांच के साथ बाइक के हेलमेट, वाहनों की कागजात, कार चालक के सीट बेल्ट को भी ध्यान में रखकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें तकरीबन दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के 1.06 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है