राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अग्निवीर योजना पर विशेष सेमिनार का हुआ आयोजन

पॉलिटेक्निक कॉलेज में अग्निवीर पर विशेष सेमिनार

By RAJKISHOR K | November 28, 2025 6:10 PM

140 बच्चों ने लिया उत्साह पूर्वक सेमिनार में भाग कटिहार. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अग्निवीर योजना विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आर्मी भर्ती कार्यालय, कटिहार के सहयोग से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने की. सेमिनार के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्था ई अभिषेक कुमार तथा नोडल प्रभारी ई जियाऊर रहमान ने की. कार्यक्रम में लगभग 140 छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. आर्मी भर्ती कार्यालय, कटिहार की ओर से निदेशक आरके नरवाल, सहायक भर्ती अधिकारी व मुख्य वक्ता मोहन भट्ट, नायक लाल बाबू, क्लर्क नीरज कुमार उपस्थित रहे. मुख्य वक्ता मोहन भट्ट ने भारतीय सेना में शामिल होने की संपूर्ण प्रक्रिया, तकनीकी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों तथा सेना में करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताओं तथा उपलब्ध पदों के बारे में भी मार्गदर्शन प्रदान किया. प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने कहा कि अग्निवीर योजना छात्रों के लिए भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्र सेवा करने का एक उत्कृष्ट अवसर है. युवाओं को इस मंच का भरपूर लाभ उठाते हुए देश की रक्षा में योगदान देना चाहिए. कार्यक्रम में संकाय सदस्यों में ई नोमान, ई हिमांशु, डॉ रणवीर सिंह राणा, ई हैप्पी, ई कुंदन, ई अभिषेक मानकर, ई हर्ष तथा रोहन उपस्थित रहे. छात्रों में भारतीय सेना के प्रति उत्साह व जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है