मनिहारी में पंचायत समिति की हुई बैठक
मनिहारी में पंचायत समिति की हुई बैठक
मनिहारी मनिहारी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने की. बैठक में मुखिया व पंसस ने कई मुद्दा को उठाया. नवाबगंज मुखिया कामता प्रसाद सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना में तीन साल से पेमेन्ट नहीं हो रहा है. शेड का निर्माण हुआ है. बालू टोला स्कूल बाउंड्री का निर्माण हुआ है. पेमेन्ट नहीं होने से परेशानी हो रही है. बघार मुखिया पिंटू यादव ने कहा बघार पंचायत में दो आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका बहाली लंबित है. पंसस संजय मंडल ने दिलारपुर हरिचौक में दो सौ केवीए का बिजली ट्रांसफरमर लगाने की मांग किया. वार्ड चार में विद्युत पोल लगाया जाय. बीडीओ सनत कुमार, सीओ इस्माइल, मनरेगा पीओ आलेन्दु, सीडीपीओ उषा किरण, उपप्रमुख शबाना खातून, बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, धुरियाही मुखिया राजकुमार मंडल, पंसस कुन्दन पासवान, मुन्ना रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
