खेत से मखाना निकालने गये मजदूर की करंट लगने से मौत
खेत से मखाना निकालने गये मजदूर की करंट लगने से मौत
कोढ़ा प्रखंड के भटवारा पंचायत के ऋषि देव टोला निवासी कपिल ऋषि 25 वर्ष की मखाना निकालने के दौरान करंट लगने से गुरूवार को मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कपिल समेत लगभग 30 मजदूर स्थानीय व्यापारी खुर्सेद के कहने पर बुधवार को मखाना निकालने पूर्णिया गये थे. घटना उस वक्त हुई जब मजदूर खेत में काम के लिए उतरे. खेत में लगे मोटर के खुले तार की चपेट में आने से कपिल को करंट लग गयी. करंट लगने से कपिल की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. रो-रोकर बेहाल हो गया. गांव में शोक की लहर फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि खेत में उपयोग हो रही विद्युत व्यवस्था बेहद लापरवाह ढंग से की गई थी. जिससे यह हादसा हुआ. भटवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रुदल हेम्ब्रम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं उचित सरकारी सहायता दी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
