फकीरा बाबा बरकती दरगाह शरीफ पर भव्य कव्वाली मुकाबले का आयोजन
फकीरा बाबा बरकती दरगाह शरीफ पर भव्य कव्वाली मुकाबले का आयोजन
हसनगंज प्रखंड अंतर्गत ढेरुआ पंचायत स्थित ढेरुआ पीरगंज गांव में एक दिवसीय फकीरा बाबा बरकती की दरगाह शरीफ पर बुधवार की रात भव्य कव्वाली मुकाबले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दरगाह कमेटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मुकाबले में महिला और पुरुष कव्वालों के बीच शानदार संग्राम देखने को मिला. जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया रुस्तम अली, पूर्व मुखिया विपिन सिंह, समाज सेवी अमरनाथ यादव, सरपंच प्रतिनिधि इद्रीश, कांग्रेस नेता बशीरुद्दीन आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद कमेटी ने अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया. अतिथियों ने कहा कि बाबा की दरगाह एक आस्था का केंद्र है. जहां दूर-दराज़ से लोग मन्नतें मांगने आते हैं. और उनकी मुरादें पूरी होती हैं. उन्होंने देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. कहा की दरगाह पर श्रद्धा और भक्ति के साथ कव्वाली मुकाबले का आयोजन किया गया. कोलकाता से आये कव्वाल नेहा नाज और अजमद अली ने सांप्रदायिक सौहार्द पर आधारित रचनाएं सुनायीं. पूरी रात श्रद्धालु नेहा नाज की कव्वाली में झूमते रहे. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य अब्दुल बारिक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुनील सिंह, हाशिम, मोजाहिर, फेज अकरम, आलम, नसीम, सबीर, गुलाम मुस्तफा, बच्चू झा, पैक्स अध्यक्ष मखदूम अशरफ समेत हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
